scorecardresearch

Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर टलेगी अकाल मृत्यु? चित्रगुप्त पूजा से बदलेगी किस्मत, जानें राशिफल

गुड न्यूज टुडे के इस खास एपिसोड में, शैलेंद्र पांडेय भाई दूज और चित्रगुप्त पूजन के महत्व पर चर्चा कर रहे हैं, जो 23 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। पुराणों की एक कथा का उल्लेख करते हुए वह बताते हैं कि यमराज ने कहा था, 'जो भाई अपने बहन के घर जा कर के भोजन करेगा, बहन से तिलक करवाएगा, उसकी अकाल मृत्यु नहीं होगी'। इस कार्यक्रम में भाई दूज पर तिलक करने और यमुना के जल से स्नान करने की सही विधि समझाई गई है.