scorecardresearch

11th National Gatka Championship: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 11वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप की शुरुआत, 18 राज्यों के 900 प्रतियोगी ले रहे भाग

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 11वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप की आज शुरुआत हुई है. दो दिनों तक चलनेवाले इस चैंपियनशिप का आयोजन देश की सबसे पुरानी गतका संस्था नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया.. गतका एसोसिएशन दिल्ली और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से कर रही है. इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 18 राज्यों के करीब 900 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर विंग में कई कैटेगरिज में खेल का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में अलग से लड़कियों के लिए भी प्रतियोगिताएं भी होंगी. आयोजकों का कहना है कि 11वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप देशभर के गतका खिलाड़ियों के लिए अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर मंच है. जहां वे इस पारंपरिक मार्शल आर्ट के कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

The 11th National Gatka Championship has started today at Talkatora Stadium, Delhi. About 900 competitors from 18 states are participating in this national tournament. In this competition, games will be organized in many categories in junior and senior wings. Watch the Video to know more.