अहमदाबाद में 70वें 'फिल्म फेयर अवॉर्ड्स' को 17 साल बाद शाहरुख खान ने होस्ट किया. भव्य समारोह में फिल्मी सितारों की रौनक दिखी...लेकिन असली नजारा दिखा अहमदाबाद की सड़कों पर...जब रात के तीन बजे शाहरूख खान अपने फैंस के बीच पहंचे...और कार से निकलकर उनके बीच वक्त बिताया. शाहरुख खान अपने इस अंदाज से बता दिया कि क्यों वो पिछले 30 सालों से फैंस के दिलों पर राज करते आ रहे हैं.