एक ओर जहां भारतीय सेना ने जयपुर में अपना 78वां स्थापना दिवस एक ऐतिहासिक परेड के साथ मनाया, वहीं दूसरी तरफ मकर संक्रांति के अवसर पर देश भर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. यह पहली बार है जब सेना की वार्षिक परेड किसी सैन्य छावनी के बाहर, जयपुर की महल रोड पर आम जनता के बीच आयोजित की गई. इस परेड का मुख्य आकर्षण पहली बार सार्वजनिक हुई नवनिर्मित 'भैरव बटालियन' रही, जो ड्रोन आधारित युद्ध के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित है. परेड में T-90 भीष्म टैंकों और दुनिया की एकमात्र सक्रिय हॉर्स कैवलरी, 61 कैवलरी ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. इसी के साथ, प्रयागराज के संगम में मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, जहां श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक करोड़ के पार जाने का अनुमान है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौ-सेवा की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी अर्पित की.