त्योहारों से पहले ज्वेलरी बाजार से खुशखबरी आई है. सोने की कीमतों ने आम लोगों को ज्वेलरी से दूर कर दिया था, लेकिन अब आपको एक नया और किफायती विकल्प मिल गया है. सोने की ज्वेलरी में 9 कैरेट गोल्ड का नया कलेक्शन बाजार में आ गया है. जो न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि जेब पर भी हल्का है. सोने की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच ये कलेक्शन ग्राहकों के लिए राहत लेकर आया है. अब स्टाइल और क्वालिटी से समझौता किए बिना लोग त्योहारों पर ज्वेलरी का सपना पूरा कर सकेंगे. हाल ही में राजधानी के भारत मंडपम में Delhi Jewellery & Gem Fair का आयोजन किया गया.. इस फेयर में 650 से ज्यादा exhibitors ने हिस्सा लिया. इस दौरान 9 कैरेट गोल्ड जूलरी के एक से बढ़कर एक ऑप्शंस ग्राहकों के सामने शोकेस किए गए.. जिसने त्योहारों से पहले ज्वेलरी मार्केट में ग्राहकों को नए विकल्प दे दिये हैं.