आमिर खान ने बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और तमिल एक्टर विष्णु विशाल की बेटी का नामकरण किया है. ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर बताया कि उनकी बेटी का नाम मीरा है और यह नाम आमिर खान ने दिया है. विष्णु विशाल ने भी आमिर खान को धन्यवाद दिया. वहीं, डीआरडीओ ने देश का पहला माउंटेड गन सिस्टम तैयार किया है. यह तोप 155 एमएम की 52 कैलिबर की है और इसकी मारक क्षमता 45 किलोमीटर है. देखें लंच टाइम.