scorecardresearch

AI Ramayan Series: रणबीर कपूर के रामायणम का बेसब्री से इंतज़ार, रामायण पर बनी नई AI सीरीज ने फिल्म को लेकर बढ़ाया क्रेज़

एक्टर रणबीर कपूर वाली रामायण नहीं बल्कि AI वर्जन वाली 'रामायण सीरीज' है, जिसका हाल ही में AI वर्जन वाला ट्रेलर लॉन्च हुआ, तो सोशल मीडिया पर छा गया है..इस AI रामायण सीरीज को अब तक की सबसे एडवांस सीरीज बताया जा रहा है. इस सीरीज की खासियत ये है कि इसमें किसी असली कलाकार ने काम नहीं किया है, बल्कि इसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से तैयार किया गया है....तो जहां रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायणम् अगले साल रिलीज हो रही है वहीं उससे पहले रामायण पर बन रही इस एआई सीरीज के ट्रेलर ने ही छोटे-बड़े सभी उम्र के लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है.