इस बुलेटिन में देखिए भारत और इंग्लैंड की सेनाओं के बीच राजस्थान के बीकानेर में चल रहे संयुक्त युद्धाभ्यास 'अजेय वॉरियर 2025' की झलकियां, जिसमें दोनों देशों के 240 जवान हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा, दुबई एयर शो 2025 में भारतीय वायुसेना के तेजस और सूर्यकिरण टीम के शानदार प्रदर्शन और भारतीय रक्षा कंपनियों की बढ़ती ताकत का प्रदर्शन किया गया। साथ ही, जापान में भालुओं को भगाने के लिए विकसित किए गए अनोखे 'बार्किंग ड्रोन' और उत्तर भारत के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से पर्यटन में आई रौनक की भी खबरें शामिल हैं। वायुसेना उप-प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कहा, 'यूएई के अनुरोध पर हमने एलसीए तेजस और सूर्यकिरण को इस एयर शो में भेजा है।'