ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आसमान से आने वाले हर खतरे को नाकाम करके भारत के आकाश एयर डिफेंस ने पूरी दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया. अब इस एयर डिफेंस के सुरक्षा चक्र को और मजबूत करने आ गया है आकाश प्राइम. भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने लद्दाख में करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर इस एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया है. इस परीक्षण में आकाश प्राइम की मिसाइलों ने हवा में उड़ रहे दो टारगेट्स पर सटीक निशाना लगाया. आकाश प्राइम भारत में बने आकाश एयर डिफेंस का ही एडवांस वर्जन है. इसे मुश्किल मौसम और दुर्गम इलाकों में दुश्मनों पर सटीक वार करने के लिए डिजाइन किया गया है.