scorecardresearch

अक्षय तृतीया पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, देखें तस्वीरें

आज अक्षय तृतीया है और सुबह से ही गंगा घाटों पर स्नान के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी. संगम नगरी प्रयागराज में गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य कर अक्षय पुण्य की प्राप्ति की. पौराणिक मान्यता है कि संगम में डुबकी लगाने के बाद तट पर स्थित अक्षय वट के नीचे पूजा अर्चना करने से पुण्य फल अर्जित होता है जो कभी ख़त्म नहीं होता. धर्म की नगरी काशी में भी अक्षय तृतीया पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया. देखें लंचटाइम.

The festival of Akshaya Tritiya is being celebrated today. Thousands of devotees took a holy dip at the sacred rivers in Varanasi and Prayagraj. Watch this show.