scorecardresearch

NASA DART Mission: धरती को बचाने का मिशन है डार्ट, जानिए इसके बारे में सबकुछ

अनंत अंतरिक्ष में बड़े-बड़े एस्ट्रॉयड की शक्ल में तमाम खतरे धरती के आसपास मंडरा रहे हैं. वैसे तो ये दूरियां लाखों किलोमीटर में हैं और फिलहाल धरती को किसी भी एस्ट्रॉयड से कोई खतरा नहीं है, लेकिन आने वाले वक्त में अगर किसी भी बड़े एस्ट्रॉयड का रुख पृथ्वी की तरफ हुआ तो पूरी धरती खतरे में आ जाएगी. इसी खतरे से निपटने के लिए नासा ने पिछले साल नवंबर में डार्ट मिशन की शुरुआत की थी. इस मिशन के तहत नासा अपने एक सैटेलाइट की मदद से एक बड़े एस्ट्रॉयड का रास्ता बदलने की कोशिश कर रहा है. अब इस सैटेलाइट की एस्ट्रॉयड से टकराने की तारीख करीब आ गई है.

NASA’s DART (Double Asteroid Redirection Test) is a mission to protect Earth from asteroids that could pose a threat to it in the future.