scorecardresearch

Amarnath Yatra 2025: जम्मू कश्मीर में आस्था, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम, आंखों में बस बाबा बर्फानी के दर्शन की है आशा

जम्मू कश्मीर में आस्था, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने के लिए मिल रहा है. खूबसूरत वादियों में बोल बम का जयघोष है. आज से बाबा बर्फानी के दर्शन शुरू हो गये हैं. दुर्गम पहाड़ी.... गहरी और खतरनाक घाटियों के ऊपर से गुजरता संकरा यात्रा मार्ग होने के बावजूद भक्तों का जोश हाई है...कोई पैदल यात्रा कर रहा है तो कोई घोड़े खच्चर, डोली का सहारा लेकर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जा रहा है.. लेकिन इस बीच सब भक्तों में उत्साह भरपूर है.. हर किसी की आँखों में बस बाबा बर्फानी के मिलन की आशा की किरण है.. हजारों हजार साल से भोले के भक्त बाबा बर्फानी के स्वयंभू स्वरूप का दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते है और बाबा अपने भक्तों को भव्य दिव्य दर्शन देकर उनकी यात्रा को सफल बनाते हैं.