scorecardresearch

Arijit Singh London Concert: लंदन में अरिजीत के कॉन्सर्ट में बना नया कीर्तिमान, होटेनहम हॉटस्पर स्डेडियम में जुटे 50 हजार से ज्याद दर्शक

एक आवाज...जिसकी दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है.. उस आवाज का जादू अब सात समंदर पार भी बिखरने लगा है. लंदन में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट ने एक नया कीर्तिमान बना दिया. इस कॉन्सर्ट में पचास हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे जो एक रिकॉर्ड है... यूरोप में इस साल के इस इकलौते कॉन्सर्ट के लिए दूर दूर से अरिजीत के फैन्स लंदन पहुंचे थे.