जयपुर में 15 जनवरी 2026 को होने वाले सेना दिवस की तैयारियां चल रही हैं, जहाँ इतिहास में पहली बार परेड किसी सैन्य छावनी के बाहर आयोजित की जाएगी. इस परेड में 'भैरव बटालियन' और 'रोबो डॉग्स' आकर्षण का केंद्र होंगे. वहीं, भारतीय सेना ने श्रीलंका में 'ऑपरेशन सागर बंधु' के तहत एक दिन में 100 फीट लंबा बेली ब्रिज बनाकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. देश की हवाई सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 'सुदर्शन चक्र' मिशन के तहत एक संयुक्त काउंटर ड्रोन ग्रिड भी विकसित किया जा रहा है. दूसरी ओर, प्रयागराज के माघ मेले में आस्था के रंग भी दिख रहे हैं, जहाँ एक नागा साधु 30 किलो वजन के 11,000 रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं.