scorecardresearch

Sikkim: बर्फबारी के कारण फंसे 1000 से ज्यादा पर्यटकों को सेना ने किया रेस्क्यू, मेडिकल सुविधा के साथ दिया खाना

सिक्किम में सैलानियों के लिए सेना देवदूत बनकर सामने आई है.भारी बर्फबारी से सिक्किम में 1000 से ज्यादा पर्यटक रास्ते में फंस गए थे. जिनको सेना ने सकुशल बचा लिया. सेना की त्रिशक्ति कोर ने ना सिर्फ महिलाओं, बच्चों का रेस्क्यू किया बल्कि बचाए गए लोगों को मेडिकल सुविधा के साथ-साथ गर्मागर्म खाना भी मुहैया कराया. अब लोग सेना की जमकर सराहना कर रहे हैं. देखें लंच टाइम.

Indian Army yesterday rescued more than 1000 tourists including elderly, women, and children who were stranded in the upper reaches of East Sikkim at Chhangu following a heavy spell of snowfall. Watch the Video To Know More.