scorecardresearch

Vande Bharat Sleeper Train: अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान... 15 जनवरी से पटरियों पर दौड़ेगी पहली 'वंदे भारत स्लीपर' ट्रेन

नए साल के मौके पर देश में अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिलीं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने घोषणा की कि भारत की पहली 'वंदे भारत स्लीपर' ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा हो गया है और इसे जल्द ही गुवाहाटी से कोलकाता के बीच शुरू किया जाएगा. 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन का संचालन 15 से 20 जनवरी के बीच शुरू होने की उम्मीद है. 16 कोच वाली इस ट्रेन में थर्ड एसी का किराया लगभग 2300 रुपये होगा. इसके अलावा, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगाँठ पर विशेष भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए.