scorecardresearch

Avatar 3: अवतार थ्री का ट्रेलर रिलीज, भारत में 19 दिसंबर को होगी रिलीज होगी फिल्म...वर्ल्डवाइड ट्रेंड हो रहा ट्रेलर

आज से 16 साल पहले हॉलीवु़ड फिल्म अवतार ने भाषा और देश के परे जाकर पूरी दुनिया में डंका बजाया था...साइंस फिक्शन और कल्पना से भरी अवतार के सीक्वल अवतार 2 ने भी वर्ल्डवाइड दर्शकों को रोमांच के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया था...और अब इस सीरीज की मोस्ट अवेटेड फिल्म अवतार फायर एंड ऐश...यानी अवतार 3 ने अपने रिलीज की आहट से रोमांच का वही दौर फिर से शुरू कर दिया है.