आज से 16 साल पहले हॉलीवु़ड फिल्म अवतार ने भाषा और देश के परे जाकर पूरी दुनिया में डंका बजाया था...साइंस फिक्शन और कल्पना से भरी अवतार के सीक्वल अवतार 2 ने भी वर्ल्डवाइड दर्शकों को रोमांच के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया था...और अब इस सीरीज की मोस्ट अवेटेड फिल्म अवतार फायर एंड ऐश...यानी अवतार 3 ने अपने रिलीज की आहट से रोमांच का वही दौर फिर से शुरू कर दिया है.