अयोध्या में दशरथ नंदन राम आने वाले हैं. जब राम आएंगे तो बड़ी संख्या में राम भक्त भी आएंगे. राम भक्तों की सुविधा के लिए अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण हो चुका है और आज हम आपको दिखाएंगे अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट की एक्सक्लूसीव तस्वीर. इस एयरपोर्ट की खासियत ये है कि ये देश-दुनिया के बाकी एयरपोर्ट से बिलकुल अलग होगा. इसे देख ऐसा एहसास होगा, जैस राम मंदिर में प्रवेश किया हो. क्योंकि इसकी बनावट और डिजायन मंदिर की तरह है. जल्द ही इस एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो जाएगी.
An airport has been constructed in Ayodhya for the convenience of Ram devotees. The specialty of this airport is that it will be completely different from other airports in the country and the world. Watch the Video to know more.