scorecardresearch

Baaghi 4 Release: रिलीज से पहले बागी 4 विवादों में आया, नए गाने और ट्रेलर पर कॉपी का लगा इल्जाम...देखिए खास रिपोर्ट

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी सीरीज की चौथी फिल्म...बागी 4 रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म दो दिन बाद 5 सितंबर को रिलीज होने जा रही है...बागी 4 के ट्रेलर और इसके गानों ने काफी बज बनाया हुआ है. इस बीच बागी 4 का नया गाना...ये मेरा हुस्न एक दिन पहले रिलीज किया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा अब नकल को लेकर शुरू हो गई है..बताया जा रहा है कि ये गाना शाहरुख की फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग की काफी हद तक कॉपी है. .जो कि दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था...इससे पहले बागी 4 के ट्रेलर को लेकर भी मेकर्स पर कॉपी करने के सवाल उठ चुके हैं..