पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजस्थान में हैं और इस दौरान उन्होंने कोटा सीकर और बारां में रोड शो किया.शेखावाटी की धरा सीकर में उनका जबरदस्त स्वागत हुआ.यहां उन्होंने भव्य दरबार भी लगाया.यहां के बारां में भी बाबा बागेश्वर के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण जुटे तो वहीं कोटा के रोड शो में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करने के लिए लोगों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी. धीरेंद्र शास्त्री राजस्थान में अपने इस स्वागत से अभिभूत नजर आए.
Pandit Dhirendra Krishna Shastri is in Rajasthan. He did a road show in Kota Sikar. He got a Warm welcome here. He also organized a Divya Darbar here. Watch the Video to know more.