scorecardresearch

Baisakhi 2023 Celebrations: सुख-समृद्धि का प्रतीक बैसाखी, गुरुद्वारों में की गई विशेष सजावट... देश के अलग-अलग हिस्सों से देखें ये खास रिपोर्ट

आज पूरे देश में बैसाखी का पर्व धूमधाम से मानाया जा रहा है. खुशहाली के इस पर्व पर गुरुद्वारों में श्रद्दालुओं की भीड़ दिख रही है. बाजारों में रौनक है और लोग एक दूसरे को बैसाखी की बधाइयां दे रहे हैं. बैसाखी फसलों का त्योहार है. जो अपने साथ खुशहाली और भाई चारे का संदेश लेकर आता है. आज से सिख समुदाय के नववर्ष की शुरूआत भी हो रही है. जिसके लिए गुरूद्वारों में विशेष सजावट देखने को मिल रही है. साथ ही भजन कीर्तन और अरदास भी हो रही हैं. पंजाब समेत देशभर में उत्सव का माहौल है.

Today, on the occasion of Baisakhi, a crowd of devotees is seen in Gurudwaras all over the country. The new year of the Sikh community is also starting today. Watch the video to know more.