scorecardresearch

भारत गौरव यात्रा का हुआ शुभारंभ, जानिए क्या है इस ट्रेन में मिलने वाली सहूलियतें

लंच टाइम की शुरुआत श्रद्धालुओं को मिलने वाली सौगातों के साथ ट्रेन से धार्मिक यात्रा करने की चाहत रखने वालो को भारतीय रेल ने गुड न्यूज दी है. देश की पहली भारत गौरव टूरिस्ट की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हो चुकी है. पीएम मोदी ने देश के ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन का ऐलान किया था. इसकी जिम्मेदारी रेल मंत्रालय ने IRCTC को दी थी. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से तीर्थयात्री नेपाल के जनकपुर जा रहे हैं. ट्रेन में टूरिस्ट के लिए ताजा शाकाहारी भोजन के लिए एक पैंट्री कार भी है. इसके साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी गार्ड सर्विस भी उपलब्ध ट्रेन में उपलब्ध है. कैसी है ये ट्रेन और क्या क्या सहूलियतें मिलेंगी इस ट्रेन में आइये देखते हैं इस रिपोर्ट में.

Indian Railways has given good news to those who want to travel religiously by train with the gifts available to the devotees. The country's first Bharat Gaurav Tourist has started from Delhi's Safdarjung Railway Station. PM Modi had announced the Bharat Gaurav train to visit the historical places of the country. Its responsibility was given by the Ministry of Railways to IRCTC. Pilgrims are going to Janakpur, Nepal by Bharat Gaurav Tourist Train. The train also has a pantry car for fresh vegetarian food for the tourists. Along with this, infotainment system, CCTV camera, security guard service is also available in the train. How is this train and what facilities will be available in this train, let's see in this report.