scorecardresearch

Border 2: वरुण धवन ने बताया 'लाहौर' डायलॉग का सच.. धुरंधर ने पाकिस्तान में मचाया धूम.. देखें ये खास रिपोर्ट

आज कई फिल्में रिलीज हो रही हैं...हर फिल्म का मकसद किसी ना किसी कहानी को दिखाना होता है. लेकिन देखा जाए तो उस फिल्म की भी अपनी एक कहानी होती है...या यूं कहें कि उस फिल्म के बनने के पीछे कई कहानियां होती है. जो परदे के पीछे छिपी होती हैं.सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 के पीछे की आज ऐसी ही एक कहानी आपको बताने जा रहे हैं. जो उसके एक डायलॉग से जुड़ी है...और बॉर्डर 2 के ट्रेलर रिलीज के साथ ही मशहूर हो चुका है. आवाज कहां तक जानी चाहिए...लाहौर तक.