scorecardresearch

BrahMos Missile: दुश्मनों का काल...चार सौ किलोमीटर तक वार, ब्र्ह्मोस मिसाइल अब नए अवतार में आने को तैयार

हिंदुस्तान का ब्रह्मास्त्र अब और घातक होने जा रहा है। ब्रह्मोस मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन दुश्मनों की बेचैनी बढ़ा रहा है. वायुसेना का हवाई योद्धा सुखोई पहले से ब्रह्मोस से लैस है. अब आने वाले वक्त में मिराज, मिग और तेजस पर भी ब्रह्मोस का नया वर्जन लोड किया जा सकेगा. इससे वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. ब्रह्मोस एक सुपर सोनिक गाइडेड मिसाइल है. यानी एक बार टारगेट की तरफ फायर होने के बाद ये अपने लक्ष्य को नेस्तनाबूद करके ही दम लेती है. अगर टारगेट ने रास्ता बदल दिया तो मिसाइल भी रास्ता बदलकर उसका पीछा करती है.

India's Brahmastra is going to be more deadly now. The upgraded version of BrahMos missile is increasing the restlessness of the enemies. Air Force's air warrior Sukhoi is already equipped with BrahMos. Now in the coming time, new version of BrahMos can be loaded on Miraj, MiG and Tejas also. With this the strength of the Air Force will increase manifold. BrahMos is a super sonic guided missile. That is, once it is fired towards the target, it dies only after destroying its target. If the target changes its course, the missile also follows it by changing its course.