scorecardresearch

लद्दाख के दुर्गम इलाके में पुल बनाकर BRO ने पेश की मिसाल, चिंता में चीन

लद्दाख के दुर्गम इलाके में बना एक पुल हिंदुस्तान के हौसले की मिसाल बन गया है. इस पुल की मदद से सेना की भारी गाड़ियां और हथियार चंद मिनटों में LAC तक पहुंच जाएंगे. लद्दाख के श्योक से LAC ज्यादा दूर नहीं है. श्योक नदी पर एक पुल पहले से मौजूद था लेकिन वो पुराना पुल सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए नाकाफी था. ऐसे में अब इस नए पुल के निर्माण से सेना की बड़ी गाड़ियां और टैंक जरूरत पड़ने पर आसानी से बॉर्डर तक पहुंच जाएंगे. इसी वजह से सामरिक दृष्टि से इस पुल को बेहद अहम माना जा रहा है.

Border Roads Organisation (BRO) has contructed a bridge on Shyok river in ​​Ladakh. With the help of this bridge, heavy vehicles and weapons of the army will reach LAC in a few minutes.