scorecardresearch

Chaitra Navratri Day 2: सुबह से ही मंदिरों में मां के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़, देश के अलग-अलग मंदिरों से देखिए रिपोर्ट

नवरात्र के दूसरे दिन आज मां ब्रह्मचारिणी की पूजा हो रही है. मां ब्रह्मचारिणी को तपस्या और वैराग्य की देवी कहा जाता है. देवी पार्वती के अविवाहित रूप में मां ब्रह्मचारिणी का पूजन होता है. भगवान शिव से विवाह के लिए मां ब्रह्मचारिणी ने कठिन तपस्या की थी. सुबह से ही श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए मंदिरों का रुख करते नजर आए. अब भी मंदिरों में माता के भक्तों का तांता लगा है.

Today, on the second day of Navratri, Maa Brahmacharini is being worshipped. Since morning, devotees were seen turning to temples to have the darshan of the Maa Goddess. Watch the Video to know more.