scorecardresearch

Chhath Puja 2023: आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा छठ पूजा, यूपी-बिहार में छाई रौनक...देखिए ये खास रिपोर्ट

आज से छठ पूजा का शुभारंभ हो गया. यूपी बिहार समेत देश के तमाम हिस्सों में सूर्य की उपसाना का ये महापर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. छठ को सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है. चार दिन तक चलने वाले इस खास त्योहार की शुरुआत नहाय खाय से होती है. इस दिन व्रती महिलाएं पवित्र नदी स्नान करने के बाद पूजा करती हैं...इसके बाद मिट्टी के चूल्हे पर अरवा चावल, कद्दू की सब्जी और चने की दाल को प्रसाद के तौर पर बनाया जाता है. इस दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत होती है. आज व्रती नदी या फिर घर में स्नान करते हैं और इसके बाद छठ व्रती प्रसाद बनाना शुरू करते हैं.आपके सामने छठ पूजा के शुभारंभ से जुड़ी छह तस्वीरे हैं.

The purpose behind all these arrangements related to Chhath Puja is that there should not be any problem in celebrating this festival of folk faith. At present, after taking a bath today, kharna the next day. Watch the Video to know more.