scorecardresearch

Coolie vs War 2 Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर कल होने जा रहा है कुली vs वॉर 2 का महामुकाबला! फैंस का जोश हाई

बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों 'कुली' और 'वॉर 2' के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है. रजनीकांत के प्रशंसक उनकी फिल्म 'कुली' की सफलता के लिए मदुरई और त्रिची जैसे शहरों में पारंपरिक पूजा-अर्चना कर रहे हैं. फिल्म का गाना 'मोनिका', जो पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया है, चार्टबस्टर बन चुका है और इसे इटालियन अभिनेत्री मोनिका बेलुची से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. वहीं, 'वॉर 2' की कामयाबी के लिए भी प्रार्थनाएं की जा रही हैं. मनोरंजन जगत में, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' और अक्षय कुमार व अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर और टीज़र भी जारी हो गए हैं. देखें लंच टाइम.