scorecardresearch

Cyclone Michaung: चेन्नई में भारी बारिश से हवाई यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित, एयरपोर्ट पर जलभराव, कई फ्लाइट रद्द..जानें अपडेट

चक्रवाती तूफान मिचौंग तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे ये तूफान आंध्र प्रदेश के बापटला तट से टकराएगा. फिलहाल तमिलनाडु के कई शहरों में तेज़ हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है. चेन्नई का हाल सबसे बेहाल है. यहां लगातार बारिश के बाद सड़कों पर गाड़ियां नाव की तरह बहती दिखाई दी हैं. तूफान की टक्कर से पहले ही पूर्वी तट के 5 राज्य अलर्ट मोड पर हैं. कहा जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से उठा ये तूफान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच में तट से टकराएगा. जिसके बाद तूफान की रफ्तार कम हो जाएगी. चेन्नई में भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट पर पानी भर गया. इस वजह से 12 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं. हालांकि राहत की बात ये है कि अब ये पानी निकल गया है. चेन्नई एयरपोर्ट पर अब जल्द से जल्द उड़ानें शुरू करने की कवायद तेज़ हो गई है. चेन्नई से कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.

Cyclone Michaung has hit Tamil Nadu, Andhra Pradesh and Puducherry. It is raining with strong winds in these states. Watch the Video to know more.