बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी के दम पर मुकाम बनाने वालीं दीपिका पादुकोण अब ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं...दीपिका पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्हें ग्लोबल फैशन ब्रैंड लुई वीटॉन ने जूरी में शामिल किया है... पेरिस में हुए 2025 LVMH प्राइज़ के फाइनल में दीपिका जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुईं...और 2025 LVMH प्राइज़ के विजेता को अवॉर्ड दिया...दीपिका की ये उपलब्धि बताती है कि भारतीय एक्ट्रेस आज कैसे लग्जरी ब्रैंड का चेहरा बनकर दुनिया में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं.