scorecardresearch

Bhajan Clubbing Trend: दिल्ली में 'भजन क्लबिंग' का नया ट्रेंड, युवाओं के बीच होे रहा लोकप्रिय.. रिपोर्ट में जानिए क्या है ये

देश भर की कई दिलचस्प खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. दिल्ली में 'भजन क्लबिंग' का नया आध्यात्मिक ट्रेंड युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है, जहां Gen Z क्लबों में पारंपरिक भजनों पर झूम रही है. वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व से एक बाघिन को भारतीय वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर के ज़रिए राजस्थान के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में सफलतापूर्वक शिफ्ट किया गया है. वहीं, बिजनौर में अपनी माँ से बिछड़े एक नन्हे हाथी को रेस्क्यू किया गया. प्रेरणा की एक मिसाल इंदौर से है, जहां एक चाय विक्रेता ने 'उत्साह आयुर्वेदिक चाय' के साथ ₹25 करोड़ का कारोबार खड़ा किया है. कला और संस्कृति के क्षेत्र में, उदयपुर में शिल्पग्राम महोत्सव का आगाज़ हो चुका है.