उमसभरी गर्मी से बेहाल दिल्ली-NCR के लोगों के लिए बारिश राहत बनकर आई है. बारिश का ये सिलसिला एक दिन पहले शुरु हुआ. जो देर रात तक जारी रहा. दिल्ली के साथ साथ गुड़गांव और नोएडा भी जोरदार बारिश हुई है. हालांकि, इस बारिश के चलते जगह-जगह जल जमाव हो गया. जिससे गाड़ियों की रफ्तार थम गई और लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का ये मिजाज आने वाले दो से तीन दिनों तक बना रह सकता है.