scorecardresearch

Vande Bharat Express: वंदे भारत से 5 घंटे 15 मिनट में दिल्ली से अजमेर, जानिए रूट और खासियत

दिल्ली और अजमेर के बीच सफर करने वालों को वंदे भारत के रूप में शुभ सौगात मिली है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए दोनों शहरों के बीच का फासला अब और कम हो गया है. बड़ी बात ये है कि वंदे भारत अबतक की सबसे तेज चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस से भी 1 घंटे कम में ये दूरी तय करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सभी प्रमुख मंत्री, सांसद और विधायक जयपुर में मौजूद थे.

This is Rajasthan's first Vande Bharat Express to run on the Delhi-Jaipur-Ajmer route. Starting from Delhi Cantonment and reaching Jaipur, this train will stop at Gurugram and Alwar stations. Ajmer will be its last stop. It will operate from Ajmer 6 days a week except for Wednesday. Watch the video to know more.