scorecardresearch

Dev Deepawali 2023: आज काशी में होगी देव दीपावली, महाआरती में शहीदों को किया जाएगा नमन..देखिए ये खास रिपोर्ट

आज कार्तिक पूर्णिमा है. लोग बड़ी संख्या में पवित्र नदियों में डुबकी लगा रहे हैं. आज प्रकाश पर्व भी है. लिहाजा गुरुद्वारों की रौनक देखते ही बन रही है. दक्षिण से लेकर उत्तर तक उत्सव का रंग जमा हुआ है. दरअसल शैव और वैष्णव दोनों संप्रदायों के लिए कार्तिक पूर्णिमा का बड़ा महत्व रहा है. कार्तिक पूर्णिमा पर ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नाम के राक्षस का वध किया था और विष्णु जी ने मत्स्य अवतार लिया था. आज ही गुरुनानक देव का जन्म भी हुआ था. दक्षिण भारत में भी कार्तिक पूर्णिमा का पर्व अपनी अपनी परंपराओं के हिसाब से मनाया जा रहा है, लेकिन आज सबकी निगाहें काशी पर रहने वाली है. क्योंकि आज गंगा के घाटों पर आस्था के लाखों दीये जगमगाने वाले हैं.

Dev-Diwali is being celebrated across the country today. CM Yogi Dev will light the first lamp of Diwali at Namo Ghat in Kashi. Foreign guests from 70 countries will also witness this festival. Watch the Video to know more.