scorecardresearch

Rangbhari Ekadashi 2023: काशी के मंदिरों में रंगभरी एकादशी पर श्रद्धालुओं का हुजूम, देखिए शिव-पार्वती का अलौकिक श्रंगार

काशी में आज रंगों की धूम है.बाबा की नगरी धूमधाम से रंगभरी एकादशी मना रही है. महादेव और मां पार्वती को लोग अबीर गुलाल लगातकर होली की शुरुआत कर रहे हैं.काशी में महाशिवरात्रि पर महादेव पार्वती के विवाह होता है.जिसके बाद से शुरु हुई रौनक रंगभरी एकदाशी तक रहती है.आज बाबा के भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है.चारों ओर रंगभरी एकादशी की धूम है.काशी में मां पार्वती स्वर्णमंडित गर्भगृह में प्रवेश कर रही हैं.काशी की सड़कें रंग अबीर गुलाल से सराबोर नजर आ रही हैं.वहीं महादेव के भक्त भी दर्शन करने के लिए भारी संख्या में काशी पहुंच गए हैं. इस बार की रंगभरी एकादशी बेहद ख़ास होने जा रही है.मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर शिव और पार्वती का विवाह हुआ था और रंगभरी एकादशी के दिन बाबा विश्वनाथ पार्वती का गौना करा के शिवधाम लौटे थे.

Today devotees are celebrating Rangbhari Ekadashi with great pomp in Kashi. People are starting Holi by applying Abir Gulal to Mahadev and Maa Parvati. Watch the Video To Know More.