scorecardresearch

Dhruvastra Missile: भारतीय सेना को मिलने जा रही है ध्रुवास्त्र मिसाइल की ताकत, थल सेना और वायुसेना में किया जाएगा तैनात

भारतीय सेना को मिलने जा रही है ध्रुवास्त्र मिसाइल की ताकत. बरसों तक चले कठिन परीक्षण के बाद ये मिसाइल सेना में शामिल होने के लिए तैयार हो गई है. अब इसे थल सेना और वायुसेना में तैनात किया जाएगा. इस मिसाइल के आने के चीन और पाकिस्तान जैसे देश के दुश्मनों की बेचैनी बढ़ने लगी है.इस मिसाइल ने सेना में शामिल होने के लिए तमाम परीक्षणों को कामयाबी से पूरा किया. अब देश के एक ताकतवर सिपहसालार के तौर पर इस मिसाइल को सेना के हेलिकॉप्टर और वायुसेना के हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट्स पर तैनात किया जाएगा.

The Dhruvastra Missile is now ready to be deployed in the Indian Army and Air Force. The missile cleared all the tests to be inducted into the army. Watch the Video to know more.