scorecardresearch

Dhurandhar Box Office Collection: 'धुरंधर' ने तोड़े 'बाहुबली' और 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड, दूसरे हफ्ते में छुआ 200 करोड़ का आंकड़ा

बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने केवल 13 दिनों में 437 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर 'बाहुबली' और 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म है जिसने दूसरे हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. वहीं, जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर को भारत में रिलीज हो रही है, जिसकी निर्देशक एस.एस. राजामौली ने भी प्रशंसा की है. दक्षिण भारतीय सिनेमा में, रजनीकांत की 'जेलर 2' में विजय सेतुपति की एंट्री की चर्चा है, जबकि मोहनलाल की पैन-इंडिया फिल्म 'वृषभ' 25 दिसंबर को रिलीज होगी.