scorecardresearch

Diwali Special Sweets: दिवाली पर स्वाद के साथ सेहत की सौगात, जयपुर में एक लाख 11 हजार की स्वर्ण प्रसादम मिठाई बनी आकर्षण का केंद्र

दिवाली के अवसर पर जयपुर और अमरावती के बाजारों में सोने से सजी मिठाइयों की धूम है. जयपुर में 'शाही स्वर्ण प्रसाद' नामक मिठाई ₹1,11,000 प्रति किलो की दर से बिक रही है, जिसमें चिलगोजा और स्वर्ण भस्म का उपयोग किया गया है. अमरावती में भी 24 कैरेट सोने के वर्क वाली 'गोल्डन फ्लावर' मिठाई ₹21,000 प्रति किलो में उपलब्ध है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए ड्राई फ्रूट्स से बनी मिठाइयां भी मौजूद हैं. त्योहारों की इस रौनक के बीच, बॉलीवुड में भी दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. प्रोड्यूसर रमेश तोरानी की पार्टी में कई सितारे पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. इस बीच, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के कंटेस्टेंट जयंत दुले से किया अपना वादा पूरा किया. दीपिका पादुकोण मेटा एआई की नई आवाज़ बन गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर कुछ शर्तों के साथ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है. देशभर के बाजारों में धनतेरस की रौनक भी देखी जा रही है.