scorecardresearch

Dr Priya Ahuja: साड़ी में योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड!, डॉ. प्रिया आहूजा ने योग साधना और संतुलन से बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

योग साधिका और फिटनेस एक्सपर्ट डॉ. प्रिया आहूजा ने सोशल मीडिया पर अपने एक वायरल रील से सबको हैरान कर दिया है. इस रील में वे दो डंबल पर संतुलन बनाकर चाय या कॉफी पीती दिख रही हैं. डॉ. प्रिया आहूजा ने 14 जून 2022 को अष्टवक्रासन योग मुद्रा में 3 मिनट 29 सेकंड तक रहकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इससे पहले यह रिकॉर्ड 2 मिनट 6 सेकंड का था. इस रिकॉर्ड के 6 दिन बाद, 20 जून को उन्होंने इसी आसन को 4 मिनट 26 सेकंड तक कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया. दो बच्चों की मां प्रिया आहूजा ने इस उपलब्धि के लिए 7 साल तक तैयारी की. उनका कहना है कि "एक वुमन जब हर चीज़ संभाल सकती है तो ये गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तो कोई बड़ी बात ही नहीं है." वे अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए रोजाना अभ्यास करती हैं और कई लड़कियों को भी प्रशिक्षण देती हैं. उन्होंने साड़ी पहनकर कई कठिन आसन किए, जिनमें शीर्षासन और मयूरासन शामिल हैं.