अक्टूबर के पहले सप्ताह में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. इस समय से पहले हुई बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र में मौसम का मिजाज़ बदल दिया है. कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग सहित कई स्थानों पर बर्फ़ की सफेद चादर बिछ गई है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली और लाहौल स्पीति में भी पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे मैदानी इलाकों में भी ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहने का अनुमान जताया है. देखें लंच टाइम.