scorecardresearch

Elephant Raghu: द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर जीतते ही उसका बेजुबान हीरो रघु बन गया स्टार, देखिए ये खास रिपोर्ट

द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर जीतते ही उसका बेजुबान हीरो रघु स्टार बन गया है. रघु की एक झलक पाने के लिए अब दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. रघु का स्थाई निवास नीलगिरी की वही पर्वत श्रृंखला है. जहां इस फिल्म की शूटिंग हुई है और जहां फिल्म की निर्देशक ने पूरे पांच साल बिताए हैं. रघु का घर आज गुलजार हो चुका है. लंच टाइम में देखिए ये रिपोर्ट....

Elephant Raghu has become a star as soon as The Elephant Whisperers wins the Oscar. Now people are coming from far and wide to have a glimpse of Raghu. Raghu's permanent residence is in the same mountain range as Nilgiris. Watch the Video To Know More.