किस्मत साथ दे तो मिट्टी से भी हीरा निकल आता है. आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक किसान की किस्मत ऐसे ही हीरे ने चमका दी. खेत में मिली चमकती चीज़ हीरा निकली और रातों रात इस हीरे ने किसान को लखपति बना दिया. किसान के मुताबिक हीरे की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. इस इलाके में मिला ये कोई पहला हीरा नहीं है....यहां की मिट्टी में हर साल छोटे हीरे मिलते रहते हैं...यही वजह है कि दूर दूर से लोग यहां अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं.