scorecardresearch

Farmer Protest: किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली के सभी ब़ॉर्डर सील, सुरक्षा में पुलिस के साथ RAF तैनात..जानिए ताजा अपडेट

राजधानी में आज का दिन एहतियात बरतने का है. किसान आंदोलन की आंच में दिल्ली के बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. मुमकिन है कि आपको भी कहीं जाम का सामना करना पड़ जाए. किसानों ने आज दिल्ली कूच करने का एलान किया है और पुलिस प्रशासन इन किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने की कोशिश में जुटे हैं. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं. पिछली बार के किसान आंदोलन से सबक लेते हुए पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.

In view of the protests, the Delhi Police on Monday imposed a ban on large gatherings across the national capital till March 12 amid concerns of potential unrest and security issues surrounding the farmers' march tomorrow. Watch the Video to Know More