होली आने में भले वक्त हो, लेकिन मथुरा में रंग के उत्सव का आगाज हो चुका है. फूलों की होली यहां के तमाम मंदिरों में धूमधाम से खेली आ रही है. तो आज बरसाना लड्डू होली की खुमारी में मगन रहने वाला है. मथुरा में होली केवल एक त्योहार नहीं बल्कि यहां की पहचान है. मथुरा द्वापर युग से होली की परंपराओं को आज भी उसी मगन से निभा रहा है. आज बरसाना में लड्डू होली का आगाज हो रहा है. लठामार होली से एक दिन पहले बरसाना में लड्डू होली खेली की तैयारियां पूरी हैं.
Today Laddu Holi is starting in Barsana. A day before Lathmar Holi, the preparations for playing Laddu Holi are complete in Barsana.