तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सुलुर में संयुक्त एयर एक्सरसाइज़ (Joint Air Exercise) का आयोजन हुआ. इसका नाम तरंग शक्ति (Tarang Shakti-2024) रखा गया था. इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के LCA तेजस, मिराज 2000 और राफ़ेल जैसे लड़ाकू विमानों ने भी हिस्सा लिया.