scorecardresearch

Tarang Shakti 2024: तमिलनाडु के सुलूर में तरंग शक्ति युद्धाभ्यास का पहला फेज संपन्न, कई देशों की वायुसेना ने दिखाया पराक्रम

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सुलुर में संयुक्त एयर एक्सरसाइज़ (Joint Air Exercise) का आयोजन हुआ. इसका नाम तरंग शक्ति (Tarang Shakti-2024) रखा गया था. इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के LCA तेजस, मिराज 2000 और राफ़ेल जैसे लड़ाकू विमानों ने भी हिस्सा लिया.