गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गुड न्यूज टुडे के स्टूडियो में गणपति बप्पा की विधिवत स्थापना की गई, जिसमें पंडित जी ने प्राण प्रतिष्ठा से लेकर षोडशोपचार पूजा तक की संपूर्ण विधि विस्तार से बताई. मिट्टी की प्रतिमा, दूर्वा, सिंदूर, मोदक, पंचामृत, बेलपत्र, शमी पत्र, सुगंधित द्रव्य, धूप, दीप और फल जैसी पूजा सामग्री का महत्व समझाया गया. दूर्वा चढ़ाने से वंश वृद्धि और सफलता की कामना, शमी पत्र से ग्रह दोषों की शांति, और सिंदूर भगवान गणेश व हनुमान को प्रिय बताया गया. गणपति के परिवार - रिद्धि, सिद्धि, शुभ, लाभ, आमोद, प्रमोद, पुष्टि - का उल्लेख हुआ.