गणपति उत्सव के मौके पर पूरा देश गजानन के रंग में रंग गया है. लोग अपने घर में भगवान गणेश का स्वागत कर रहे हैं. मंदिरों में भक्तों का हुजूम है. अब दस दिनों तक लोगों को बप्पा की आराधना का सौभाग्य मिलेगा और इन दस दिनों में हर परिवार को खुशहाली की सौगात मिलेगी. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में दस दिन चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत आज से हो गई है.
The celebrations of Ganesh Chaturthi, a festival which lasts for about 10 days, have begin from today. Watch how Mumbai is celebrating the festival.