scorecardresearch

Ganesh Visarjan: मुंबई में सड़कों पर भक्तों का हुजूम, बप्पा की विदाई के लिए निकल रही यात्रा..जुहू चौपाटी पर विसर्जन के लिए खास तैयारियां

आज अनंत चतुर्दशी की पावन तिथि है.यानी वो दिन जब 10 दिनों के उत्सव के बाद गणपति बाप्पा अगले साल आने के लिए विदा हो जाते हैं.10 दिन पहले बाप्पा घर घर पधारे.आज बप्पा को विधि विधान के साथ धूमधाम से विदाई दी जा रही है. मुंबई में बप्पा को विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है..मुंबईचा राजा हो या लालबागचा राजा..विदाई के लिए यात्रा निकल रही है..ये यात्रा कई घंटों की होती है.सड़कों पर भक्तों का हुजूम है..जैसे जैसे ये यात्रा समंदर में विसर्जन के करीब जाती जाएगी.भक्तों का रेला और भी लंबा होता चला जाएगा.गिरगांव चौपाटी और जुहू चौपाटी पर विसर्जन के लिए खास तैयारियां की गई हैं.

Today Bappa is being bid farewell with pomp and ceremony. People are gathering in Mumbai to bid farewell to Bappa. Watch the Video to know more.