देशभर में जगह-जगह भव्य पूजा पंडाल सजे हैं. कहीं मलेशिया के ट्विन टावर तो कहीं राम मंदिर, कहीं वैष्णो देवी तो कहीं ताज होटल और गेट वे ऑफ इंडिया की झलक इन पंडालों में दिख रही है. ओडिशा के भुवनेश्वर में शहीद नगर दुर्गा पंडाल को राम मंदिर की कल्पना की तर्ज पर तैयार किया गया है. इस पंडाल में माता रानी का दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं.
From Malaysia's Twin Tower to Ram Temple, puja pandals have been setup on various themes all across the country. Take a look.