मुंबई के लालबागचा राजा के दरबार में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु और जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में 14 लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं. कोलकाता में 1100 किलो का मोदक और 500 किलो का लड्डू तैयार किया गया है. जयपुर में 18 किस्म के मोदक, दिल्ली में दुबई से प्रेरित कुनाफा मोदक और चॉकलेट मोदक, तथा पारंपरिक मोदक के साथ न्यूटेला, बिस्कॉफ, ब्लूबेरी जैसे फ्लेवर लोकप्रिय हैं.