scorecardresearch

Ganesh Utsav: देशभर में गणेश उत्सव की धूम... कोलकाता में गणपति बाप्पा के लिए बना 1100 किलो का विशाल मोदक

मुंबई के लालबागचा राजा के दरबार में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु और जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में 14 लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं. कोलकाता में 1100 किलो का मोदक और 500 किलो का लड्डू तैयार किया गया है. जयपुर में 18 किस्म के मोदक, दिल्ली में दुबई से प्रेरित कुनाफा मोदक और चॉकलेट मोदक, तथा पारंपरिक मोदक के साथ न्यूटेला, बिस्कॉफ, ब्लूबेरी जैसे फ्लेवर लोकप्रिय हैं.